BOKARO : शराब के नशे में ट्रक चला रहे ड्राइवर की कारस्तानी के कारण आज दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल हो जाना पड़ा। मामला बोकारो जिला के जरीडीह थाना क्षेत्र के टाड मोहनपुर की है। यहां शराब के नशे में घुत ट्रक चालक ने पहले एक बाइक को चपेट में लेकर बाइक सवार को मौत के घाट उतारा, फिर पैदल चल रहे एक व्यक्ति को कुचल डाला और भागने के क्रम में जैनामोड की ओर से आ रही टेंपो को ऐसी टक्कर मारी की दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया और घायलों को किसी तरह से रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर किया गया। लेकिन रेफर के बाद भी घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था लगभग 2 घंटे के बाद हुई। इस घटना के बाद एक बार फिर यह सवाल तेज हो गया है कि यातायात विभाग की लचर व्यवस्था के कारण चालक नशे में घुत होकर अनियंत्रित तरीके से गाड़ी चला रहे हैं और लोगों को मौत की घाट उतार रहे हैं। जिस तरह से बोकारो में सड़क दुर्घटनाएं बड़ी है उससे यह संकेत मिलने लगा है कि इसकी रोकथाम के लिए जितनी संवेदनशीलता यातायात विभाग को की जानी चाहिए थी वैसा नहीं है।