CHATRA : बुजुर्ग से उठक-बैठक कराने के मामले में उत्तरी वन प्रमंडल डीएफओ राहुल मीणा ने की बड़ी कार्रवाई की। वनरक्षी विवेक कुमार और कृष्णमोहन दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई करने की जाएगी। निलंबन अवधि में दोनों वनरक्षियों को प्रमंडलीय कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। डीसी अबू इमरान ने ट्वीट कर सीएम को कार्रवाई से अवगत कराया है। उत्तरी वन प्रमंडल अंतर्गत प्रतापपुर वन क्षेत्र में घोरान ले जा रहे बुजुर्ग को उसकी बहू और पोते के सामने वनरक्षियों ने कराई थी उठक-बैठक।
[slide-anything id="119439"]