Team Insider: बिहार का अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद(Aurangabad) जिला। जहां पुलिस और सीआरपीएफ नक्सलियों(Naxalite) को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। वहीं सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अलग अलग जगहों से दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में मदनपुर थाना के कोईलवां निवासी रामजी भुईयां और गोह थाना के अंकुरी निवासी फुलेंद्र साव शामिल है।
पहले से भी काफी मामले दर्ज
बता दें की दोनों पर मदनपुर एवं गोह थाना में कई मामले दर्ज है। रामजी वर्ष 2014 में मदनपुर थाना तथा सीआरपीएफ कैम्प पर हुए हमला समेत आधा दर्जन नक्सली कांडों में वांछित था। जबकि फुलेंद्र पर सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार से लेवी मांगने, हत्या तथा खुदवां और हसपुरा थाना क्षेत्र में लेवी वसूली के लिए पर्चेबाजी करने के आरोप में गोह, हसपुरा एवं खुदवां थाना में मामला दर्ज है। वहीं इन मामलों में पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी। जिसके बाद यह दोनों अब पुलिस के हाथ आये हैं।