HAZARIBAGH : हजारीबाग के लिए मानसून की पहली बारिश बेहद दुखद खबर लेकर आई। मानसून की पहली बारिश में ही मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिलवार पहाड़ी परिसर के समीप रथयात्रा मेला देखने पहुंचे आधा दर्जन से अधिक नाबालिग वज्रपात (आसमानी बिजली) के चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में 2 की मौत हो गई और 8 घायल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायलों का इलाज एचएमसीएच में जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने तत्काल इलाज हेतु एचएमसीएच अस्पताल पंहुचाया। इसकी सूचना हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल को दी। विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर को अस्पताल भेजा और जरूरतमंदों के इलाज में हर संभव सहयोग किया।
अस्पताल पहुंचे विधायक मनीष जायसवाल
चतरा से लौटने के क्रम में विधायक मनीष जायसवाल सिटी अस्पताल पहुंचे और सिलवार में वज्रपात की घटना पर संवेदना प्रकट की। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया एवं घायलों से मिलकर उनके इलाज का अस्पताल कर्मियों को निर्देश दिया। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने अस्पताल में मौजूद सदर एसडीओ विद्याभूषण और सदर सीओ राजेश कुमार से मिलकर आपदा प्रबंधन के तहत तत्काल मुआवजा दिलाने का आग्रह किया।विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि मानसून शुरू होने के साथ ही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली का खतरा भी बढ़ जाएगा। ऐसे में वज्रपात से बचने के प्रभावी तरीके जाने और खुद को बचाने के साथ दूसरों को भी बचाने हेतु प्रयास अवश्य करें।