SARAIKELA: खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत शहरबेड़ा के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 3:30 के आसपास NH- 33 पर नवादा से टाटा जा रहे यात्री बस शिव शक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बस में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रेस्क्यू करा एमजीएम अस्पताल भिजवाया है।
वहीं घटना में एक महिला और एक पुरुष यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवादा से चलकर टाटा की ओर जा रही यात्री बस के चालक ने शहरबेड़ा के समीप एक ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे यह घटना घटित हुई है। संभावना जताई जा रही है, कि यात्री बस के चालक को नींद आ गई होगी, जिस वजह से यह घटना हुई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided