शनिवार की सुबह-सुबह जहानाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें दो लोगों की मौ’त हो गई, जबकि दर्जन भर लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना परस बिगहा थाना क्षेत्र के नौरू गांव के पास की है, जहां एक ट्रक पलटने से दो मजदूर की घटना स्थल पर मौ’त हो गई। वहीं इसमें दर्जन भर मजदूर घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
रफ्तार का कहर : बेलगाम ट्रक ने 6 लोगों को रौंदा, 4 ने मौके पर तोड़ा दम
अनियंत्रित होकर ट्रक पलटी मार दी
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक पर माल अनलोड करने के लिए 12 से 15 की संख्या में मजदूर ट्रक के ऊपर बैठकर नौरू गांव जा रहे थे। नॉरू गांव पहुंचने के क्रम में गांव के ही समीप ट्रक पर बैठे मजदूर बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आ गए, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक पलटी मार दी। जिसकी वजह से ट्रक पर बैठे सभी मजदूर ट्रक के नीचे दब गए। इसमें 2 मजदूर की घटनास्थल पर ही मौ’त हो गई। जख्मी सभी मजदूर में दो की हालत गंभीर रहने की वजह से पटना पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया है। मौ’त की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।