नरकटियागंज, (पश्चिम चंपारण) में शुक्रवार कि रात बारिश होने की वजह से शिवगंज व सुमन बिहार मुहल्ला में जल जमाव हो गया है। जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। जल-जमाव को लेकर मुहल्लें के लोगों ने नगर प्रशासन से नाला बनाकर पानी निकासी की मांग कर रहे है। लेकिन नगर प्रशासन के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण मुहल्लें के लोग परेशान हैं। जब जब बारिश आती है। तो मुहल्ले के लोग सहम जाते है। उनकी परेशानी बढ़ जाती। आज की बारिश में फिर सुमन बिहार मुहल्ला डूब गया है। मुहल्लें के लोगों में प्रकाश कुमार, विनय शर्मा, संरेश ठाकुर जहीर आलम आदि लोगों ने बताया कि जब जब बारिश होती है। तो इस मुहल्लें के लोग परेशान हो जाते है।
घर से निकलना दुसवार हो जाता है। मगर नगर प्रशासन ने इस ओर अब तक ध्यान नही दिया। जिससे परेशानी उठानी पड़ती है। यही हाल शिवगंज दलित बस्ती का भी है वहां भी जल जमाव हो जाने से मोहल्ले के लोगों की काफी परेशानी बढ़ गई है। नगर के कई अन्य मुहल्लें में जल जमाव है। जिनमें वार्ड संख्या 1, 3, 4, 5, 6 शामिल है।जब जब बारिश होती है। तो इस मोहल्ला में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है।