शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला बढ़ता ही जा रहा है आए दिन इसकी खबर मिल रही है। प्रशासन लगातार इसपर कार्रवाई कर रही है इसके बावजूद न शराब तस्करी का रोकथाम हो रहा है न जहरीली शराब से मौ’त थम रहे हैं। ताजा मामला बेतिया से आ रहा है जहां जहरीली शराब से दो लोगों की मौ’त हो गई है। उनके पॉकेट से भी शराब के दो पाउच बरामद हुए है जबकि तीन की हालत गंभीर बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है हालांकि, पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि दोनों की मौ’त जहरीली शराब पीने से हुई है। घटना लालसरैया वार्ड नंबर-5 की है।
मृतक के पॉकेट में मिले शराब के पाउच
बताया जा रहा है कि बेतिया में दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौ’त हो गई। परिजन का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से दोनों की जान गई है। उनके पॉकेट से शराब की पाउच मिली थी। मृ’तकों की पहचान अशोक साह (31) और किशोरी साह (35) के रूप में की गई है। वहीं तीन की स्थिति गंभीर है जिनकी पहचान अमितेश पसवान (22), राजेश साह (27) और उमेश सहनी (38) शामिल हैं। उसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। वहीं मृतक अशोक साह के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। चबकि किशोरी साह के श’व को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।वहीं इस मामले को लेकर एसडीपीओ माहताब आलम का कहना है कि अभी तक शराब पीने से मौ’त की जानकारी नहीं मिली है।
इस मामले को लेकर मझौलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि लालसरैया पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर अमृतेश के परिजन प्रभावती देवी ने बताया कि जहरीली शराब पीने के कारण उसकी हालत खराब हो गई। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। अभी उसका इलाज चल रहा है। वहीं किशोरी साह के भतीजे जयप्रकाश का कहना है कि किशोरी साह लाल सरैया बाजार में शराब पी रहे थे। जिसके बाद उनकी मौ’त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी और अशोक दोनों बखरिया धांगड़ टोली से शराब खरीदी थी।