पश्चिम चंपारण में सड़क हादसे में चनपटिया अंचल नाजिर समेत दो लोगों की मौत हो गई। कुमारबाग स्टील प्लांट के समीप क्रेन की ठोकर लगने से बाइक सवार चनपटिया अंचल नाजिर की मौत हुई है। जिसकी पहचान आईटीआई कॉलोनी निवासी रामचंद्र के पुत्र लालबाबू महतो (48) के रूप में हुई है। चनपटिया कार्यालय के परिचायक रेयाज अहमद ने बताया कि बुधवार की शाम कार्यालय कार्य करने के बाद दोनों बाइक से बेतिया आईटीआई स्थित घर लौट रहे थे। इस बीच कुमारबाग स्टील प्लांट के समीप पीछे से क्रेन ने ठोकर मार दी। गंभीर स्थिति में स्थानीय लोगों व कुमारबाग पुलिस की मदद से गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के क्रम में लालबाबू महतो की मौत हो गई।
बाइक की ठोकर लगने से मौ’त
वहीं गोपालपुर थाना अंतर्गत शिवाघाट टेंगरिया गांव निवासी सुख राय साह की मौत सड़क हादसे में हो गई है। घटना बुधवार शाम की है। बताया जा रहा हैं कि सुखराय साह घर में खाना खाकर गांव के बगल में आम के बगीचा की रखवाली के लिए पैदल जा रहे थे। इस बीच टेंगरिया मार्ग में बाइक की ठोकर लगने से उनकी मौ’त हो गई। अस्पताल ओपी प्रभारी श्याम किशोर यादव ने बताया कि लालबाबू साह का पोस्टमार्टम बुधवार की करीब 10:30 बजे देर रात किया गया। जबकि, सुख राय साह का पोस्टमार्टम गुरुवार की सुबह की जाएगी।