DHANBAD : धनबाद के वासेपुर में गत 3 मई की रात फायरिंग में जख्मी इकबाल खान के छोटे भाई जफर खान उर्फ साहबजादे के बयान पर बैंक मोड़ थाने में 8 लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही दो अपराधी शाहिद रजा और आजम खान को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। हालांकि डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा ने इसे जमीन विवाद में हुई गोली बारी की घटना बताया है। वही गैंगस्टर प्रिंस खान को लेकर कहा कि कोई भी घटना घट रही है, तो प्रिंस उसका क्रेडिट ले रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य कोई भी घटना किसी भी कारण घट रही है उसमे भी वो अपना पर्चा छोड़कर लोगो के मन में दहशत फैला रहा है। बाकी बिंदुओ पर जांच की जा रही है।
फुटेज खंगाल रही पुलिस
प्राथमिकी के अनुसार 3 मई की रात 9 बजे निशांतनगर का आजम खान और कमर मखदूमि रोड नीचे मोहल्ला का शाहिद रजा उर्फ डाकू आरा मोड में जमीन के बारे में बात करने के लिए इकबाल खान के पास आए। बबलू उर्फ गोलू और जावेद खान के साथ एक बार रात 9:30 बजे मंदिर ग्राउंड पहुंचा। 5 मिनट बाद काली शर्ट और हेलमेट वाला बाइक सवार पहुंचा। पीछे वाली सीट पर अरशद उर्फ रितिक था जिसने इकबाल पर गोली चलाई और इकबाल को गोली लगी। ढोलू और जावेद ने रितिक को पकड़ लिया। इस दौरान बाइक चला रहे युवक ने ढोलू के चेहरे पर गोली चला दी। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान करने में जुटी है।