नालंदा के बिहारशरीफ में पति के लिए दो पत्नियों के बीच सड़क पर मारपीट शुरू हो गई। दोनों के बीच लात-घूंसे और चप्पल खूब चले। पति ने एक पत्नी का पक्ष लेकर दूसरी की पिटाई की। तू मेरा है मैं तेरी हूं के साथ बीच सड़क पर ही जमकर लात घूंसे चलने लगे। तीनों ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। पति ने कहा कि पहली पत्नी से प्रताड़ित होकर दूसरी के साथ रह रहे हैं। एक को घर में रखेंगे और दूसरी को बाहर रखेंगे।
सौतन की जमकर की धुनाई
दरअसल बिहारशरीफ के रहने वाले प्रेमजीत साव ने पहली बीवी के रहते दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी जुली से दो बच्चे रहने के बाद उसने नवादा की अनीसा से दूसरी शादी कर ली थी। अनीसा के प्रेग्नेंट होने के बाद उसे महिला डॉक्टर से दिखाने के लिए प्रेमजीत साव बिहारशरीफ सदर अस्पताल आया था। इस बात की जानकारी उसकी पहली पत्नी को लग गई। फिर क्या था वह भी अस्पताल में पहुंच गयी और जैसे से पति के साथ अनीसा को देखा तो जुली हत्थे से बाहर हो गयी। पैर से चप्पल निकाला और पति और सौतन की जमकर धुनाई करने लगी। इस दौरान जुली ने पति प्रेमजीत की भी पिटाई कर दी।