तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे व वहां के राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर राजनीतिक बवाल पिछले चार दिनों से जारी है। इस बीच पहले अड़ने के बाद अब उदयनिधि ने सफाई भी दी है। इस बीच बिहार और तमिलनाडु को गलत कारणों से चर्चा में लाने वाले मनीष कश्यप की भी इस विवाद में एंट्री हो गई है। दरअसल, तमिलनाडु में बिहारियों पर अत्याचार की अफवाह फैलाने के बारे में जेल में बंद मनीष कश्यप की मां ने राष्ट्रपति से उदयनिधि पर राष्ट्र्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) यानी एनएसए लगाने की मांग की है।
मनीष की मां बोलीं, सीएम के बेटे को भी सजा मिले
यूट्यूबर मनीष कश्यप की मां मधु देवी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर उदयनिधि स्टालिन एनएसए लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी हो या सीएम का बेटा या फिर मंत्री, वही सजा मिलनी चाहिए जो भारत के आम नागरिक की गलती पर कोर्ट देती है। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में मधु देवी ने कहा कि उनके बेटे ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की स्थिति पर सवाल उठाए थे। उसकी इतनी सी गलती के लिए दोनों राज्यों की सरकारों ने मिलकर उसपर एनएसए लगा दिया। उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री का बेटा उदयनिधि स्टालिन जो तमिलनाडु में मंत्री है, उनके बयान पर तो पूरे देश में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती थी। फिर उनपर एनएसए लगाकर उन्हें जेल में क्यों नहीं डाला जा रहा है।