सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहरपुर गांव में रामप्रवेश राय के दो भतीजों को उनके चाचा के द्वारा गोली मारे जाने के मामले में नामजद प्राथमिकी के बाद पुलिस ने आरोपी चाचा एवं उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मौके से फायरिंग की जाने वाली राइफल एवं बंदूक भी जब्त कर ली है। विदित हो कि सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में शेड निर्माण को लेकर उठे विवाद में नरहरपुर गांव निवासी रामदयाल राय के पुत्र राजन राय एवं भोला राय का पुत्र शत्रुघ्न राय को ताबडतोड़ गोलीमार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था।
जिसका आरोप भी जख्मी के चाचा अर्थात पूर्व विधायक के भाई जयराम राय पर ही लगाया गया। गंभीर रूप से जख्मी दोनों चचेरे भाइयों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां राजन राय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। वही शत्रुघ्न राय का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही गौरा पुलिस ने तत्काल घटना स्थल का मुयायना करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है, और कुछ ही घंटो के बीच आरोपी जयराम राय और उनके ज्येष्ठ पुत्र विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही घटना में प्रयोग की गई रायफल भी बरामद कर लिया है।