SARAIKELA : सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची नेशनल हाईवे पर दुर्घटना के बाद एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर पूरी तरह जल गई। जिसमें कार में सवार दो लोग झुलस गए। बताते चलें कि घटना रविवार देर रात की है। चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा स्थित दलमा चौक पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब एक कार में दुर्घटना के बाद आग लग गई। बताया जाता है कि सड़क पार कर रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद रोड के दूसरी ओर हाइवा से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से जमशेदपुर भेजा। वहीं काफी समय तक आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार दलबल के साथ पहुंचे हैं और मामले की छानबीन में जुट गए। इससे पहले आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। आग लगने के बाद करीब 50 मिनट तक दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंची। जिससे कि कार पूरी तरह से खाक हो गई। काफी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लोगों का कहना था कि यदि समय पर दमकल की गाड़ियां पहुंच जाती तो शायद कार को बचाया जा सकता था।