WEST SINGHBHUM : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर खूंटा गांव में सोमवार की देर रात एक मालवाहक ट्रक संख्या JH 02AN- 8517 अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा, जिसमें मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मालवाहक ट्रक सोमवार की रात चाईबासा के रूंगटा से स्पंज गोली लेकर रामगढ़ की ओर जा रहा था। इसी बीच खूंटपानी प्रखंड के खूंटा गांव के समीप अनियंत्रित होकर मोयसा गोप के मकान में जा घुसा, जिसमें मोयसा गोप का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मकान मालिक मोयसा गोप ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद सड़क किनारे स्थित मकान के दूसरे छोर में सोए हुए थे। इसके बाद करीब रात 11:00 बजे कुछ गिरने की आवाज आयी। इसके बाद देखा कि एक माल वाहक वाहन मेरे घर में घुस गया है, जिसमें घर के अंदर रखे सारे सामान क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इससे किसी इंसानी जान की क्षति नहीं हुई है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। ट्रक को निकालने और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।