बिहार के सीतामढ़ी में शराब तस्करों का आतंक देखने को मिल रहा है। शराब की रोकथाम के लिए बैरिकेटिंग कर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही पुलिस के जवानों पर स्कॉर्पियो गाड़ी कहर बन कर बरपी। इस घटना में एक होमगार्ड जवान की मौ’त हो गई।घटना जिले के सीतामढ़ी सोनबरसा पथ एनएच 77 के सोनबरसा थाना क्षेत्र के भूतही ओपी के समीप की है। जहां रविवार की देर रात स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा शराब तस्करी के रोकथाम के लिए सोनबरसा बॉर्डर इलाके से आने वाले गाड़ियों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान सोनबरसा की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने सड़क पर रखे बैरिकेटर को तोड़ते हुए भागने लगा। भागने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। और पास में खड़े एक होमगार्ड जवान को रौंदते हुए भाग निकली।
होमगार्ड को स्थानीय पुलिस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौ’त हो गई है। वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक डुमरा थाना क्षेत्र के कोमहरा विशनपुर टोला डेउआ का रहने वाला है। वहीं पुलिस का कहना है कि गाड़ी में शराब लदा था।
बेतिया: नगर निगम महापौर गरिमा सिकारिया ने की दान, कल्याण, समाधान योजना की शुरुआत