BOKARO: बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो कोयलांचल के सीसीएल में 14 सूत्री मांग को लेकर सीसीएल के बोकारो एवं करगली एरिया के मजदूरों ने प्रदर्शन किया। संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के बैनर तले काफी संख्या में मजदूर एवं यूनियन नेताओं द्वारा सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए गए। मजदूरों ने खासमहल प्रोजेक्ट के ओपन कास्ट माइंस से परियोजना पदाधिकारी कार्यालय तक सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं सीसीएल प्रबंधन को आगाह करने को लेकर संकेतिक प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
संगठनों की मुख्य मांग थी कि सीएमपीएफ का भुगतान शीघ्र करने के अलावा उसमें आने वाले त्रुटि का निष्पादन अविलंब हो। अस्पताल में डॉक्टर, फार्मासिस्ट एवं दवाई उपलब्ध हो, इलाज में अधिकारियों वाली सुविधा मजदूरों को भी मुहैया कराई जाए, सर्वे ऑफ मशीन से काम लेना बंद किया जाए सहित कई अन्य मांग भी शामिल है। वही सीसीएल प्रबंधन का कोई सीनियर अधिकारी मेमोरेंडम लेने के लिए उपस्थित नहीं थे। इस बात को लेकर संयुक्त मोर्चा ने रोष व्यक्त किया है।