[Team Insider]: छात्रों ने बिहार बंद (Bihar Band) का आवाहन किया है। आरजेडी (RJD) सहित बिहार में तमाम विपक्षी पार्टी (Opposition party) बुलाई थी। रेलवे के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर आज पूरी तरीके से चक्का जाम बिहार में किया गया है। बिहार बंद को लेकर सुबह से लोग सड़क पर दिखने लगे हैं हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग को लोगों ने किया जाम कर रखा है और आवागमन ठप है। बिहार बंद आरजेडी सहित बिहार में तमाम विपक्षी पार्टी बुलाई थी रेलवे के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर आज पूरी तरीके से चक्का जाम बिहार में किया गया है ।
Rjd विधायक मुकेश रौशन हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को हाजीपुर के रामाशीष चौक पर आगजनी कर जाम किया।
भिखना पहाड़ी मोड़ के पास छात्रों का रोड़ जाम टायर जलाकर की आगजनी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
बाढ़ में प्रदर्शन करते हुए:
रेल विभाग के कारनामों से नाखुश और घोषित ‘बिहार बंद’ को लेकर आंदोलित छात्रों ने बाढ़ के सवेरा चौक जाम। nh31 पर यातायात बाधित। बाढ़ में आंदोलित छात्रों का प्रदर्शन जारी। सड़क पर टायर जलाकर किया आक्रोश जाहिर।
छात्र राजद कार्यकर्ता और जहानाबाद विधायक उतरे सड़को पर
जहानाबाद में बिहार बंद को लेकर छात्र राजद कार्यकर्ता और जहानाबाद विधायक उतरे सड़को पर अम्बेडकर चौक के समीप पटना गया मार्ग रास्ट्रीय मार्ग 83 को जाम कर दिया है। बिहार बंद को लेकर जहानाबाद के अंबेडकर चौक पर छात्र राजद के कार्यकर्ता सड़कों उतरे है और सड़क जाम कर दिया है और केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।