बेगुसराय में असमाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग खंडित किए जाने का मामला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। शिवलिंग खंडित किए जाने पर हिंदुओं ने एनएच- 31 को जाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस द्वारा उपद्रव करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नाराजगी जाहिर की है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि पुलिस हिंदुओं को टारगेट कर गिरफ्तार कर रही है। अगर हिंदू होना गुनाह है तो मैं भी गुनेहगार हूं। मैं इस गुनाह को कबूल करता हूं मुझे भी गिरफ्तार करे।
इंस्पेक्टर के खिलाफ जारी हुआ वारंट, चौकीदार ने लगाया था बालू माफिया से सांठगांठ का आरोप
CCTV के आधार पर पुलिस कर रही उपद्रवियों को गिरफ्तार
दरअसल, 22 सितंबर की रात्रि मुस्लिम समुदाय के असामाजिक तत्वों के द्वारा लाखो थाना क्षेत्र के खतोपुर में एक शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किया गया था। इस संबंध में 23 सितंबर को स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए एनएच-31 को जाम किया था और इसी दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी वहां पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में हिंदुओ को गिरफ्तार कर रही है जिसपर गिरिराज सिंह ने पुलिस पर हिंदुओं को टारगेट करने का आरोप लगाया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि जिला पुलिस के द्वारा सिर्फ हिंदू प्रदर्शनकारियों को लक्ष्य करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जा रही है जबकि जो मुख्य मुसलमान समुदाय के आरोपी हैं उन पर रियायत बरती जा रही है। गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय पुलिस घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिर्फ हिंदू प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर रही है। तो फुटेज में तो मैं भी दिख रहा हूं, तो मुझे भी पकड़ लीजिए। मुझे क्यों नहीं अरेस्ट कर रहे है। अगर इस हिंदू होना गुनाह है तो मैं भी गुनाहगार हूं मुझे भी अरेस्ट करो। बता दें कि उपद्रव के आरोप में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर 230 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें से 12 आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है।