बेगूसराय में असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में बने शिवलिंग क्षतिग्रस्त कर दिया। शिवलिंग टूटने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी के दुकान में जमकर तोड़-फोर की और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच 31 पर जाकर जमकर हंगामा किया, और पूरी तरह से जाम कर दिया। जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा लोगों को समझाने की काफी कोशिश की गई पर लोग नहीं माने। इसी दौरान बेगूसराय से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की। उन्होंने कहा की इस तरह माहौल बनाकर राज्य में सांप्रदायिक तनाव भड़काया जा रहा है यह बर्दाश्त से बाहर है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
शराबबंदी के बाद राज्य में बढ़ रहा स्मैक का कारोबार, मादक पदार्थ के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
उग्र भीड़ ने किया NH-31 जाम
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि बीती रात शराब के नशे में धूत होकर एक युवक शिव मंदिर में प्रवेश किया और वहां पर चापाकल का हैंडल से शिव भगवान का शिवलिंग तोड़ दिया। इसी से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने NH-31 को जाम कर दिया है। लोगों का कहना है कि इसमें जो दोषी है। उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। जब तक आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तारी नहीं होती तब तक एनएच 31 को जाम रखा जाएगा। फिलहाल इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई।
“देश में सनातन को खत्म करने की साजिश रची जा रही”
लोगों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में सांप्रदायिक तनाव भड़काया जा रहा है, यह बर्दाश्त से बाहर है। शिवलिंग खंडित करने वालों को सत्ता से संरक्षण प्राप्त है। शायद इंडिया गठबंधन इसी के लिए बना है। दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक सनातन धर्मं और सनातन संस्कृति को खत्म करने की साजिश की जा रही है। आज जिस तरह शिवलिंग को खंडित करने का काम किया। मैं तो कहूंगा क्या इसी के लिए देश में बंटवारा हुआ था हिन्दुस्तान और पकिस्तान। इसलिए अपील करता हूं कि बेगूसराय की जनता से जागो उठो और एक हो।