रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में पशुपति कुमार पारस ने मीडिया को बताया कि “22 अगस्त को रात्रि 12 बजे नई दिल्ली के उनके सरकारी आवास के टेलीफोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल नंबर 9535526056 से जान से मारने की धमकी दी गयी।” उन्होंने यह भी बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने हाजीपुर संसदीय सीट से चुनाव नहीं लड़ने की चेतावनी दी है।
थाने में की शिकायत
केंद्रीय मंत्री ने धमकी भरा फोन आने के बाद इसकी शिकायत नई दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना में कर दी है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है, जब उन्हें धमकी दी है। पिछले कुछ महीनों में उन पर दो बार हमला हो चुका है। यह सबकुछ तब से शुरू हुआ है, जब से वे और भतीजे चिराग पासवान अलग हुए हैं। उन्होंने बताया कि जब केन्द्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार हाजीपुर गये, उस समय हमला हुआ। इसके बाद बाबा चौहरमल मेला में जाने के उपरांत वहां भी असमाजिक तत्वों ने मुझपर हमला किया।
हाजीपुर से चुनाव लड़ने पर अडिग पारस
इन धमकियों और हमलों को पारस ने गलत बताया है। साथ ही यह भी कहा है कि वे इससे डरने वाले नहीं हैं। वे हर हाल में हाजीपुर से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। दूसरी ओर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से केंद्रीय मंत्री पारस के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि इस मामले में शामिल सभी अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई हो।