केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की सुरक्षा कवच को बढ़ा दी गई है। आरके सिंह अब जेड कैटेगरी सुरक्षा घेरे में रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। नई सुरक्षा व्यवस्था जेड श्रेणी के तहत 22 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे, जिसमें करीब छह कमांडो एनएसजी के होंगे। शेष सुरक्षा कर्मी सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के होंगे। वहीं, वाई श्रेणी की सुरक्षा में 8 से 10 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इसमें 2 से 3 कमांडो समेत सीआरपीएफ जवान और अन्य पुलिसकर्मी भी होते हैं।
अपने बुने जाल में फंसेंगे राहुल गांधी या हो जाएगा बेड़ा पार?
आईबी अलर्ट पर बढ़ी सुरक्षा
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की सुरक्षा बढ़ाने के पिछे का उद्देश्य को लेकर आईबी का अलर्ट भी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पिछले दिनों जिस तरह से यह चर्चा में आए हैं उसके बाद इनकी सुरक्षा को लेकर आईबी की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। आईबी की तरफ से इनको जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की बात कहीं गई है। जिसके बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है। इससे पहले बिहार के कुछ महत्वपूर्ण नेताओं को भी केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसमें लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान, रालोजद अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी शामिल हैं। इनके अतिरिक्त बिहार में कुछ वीआईपी ऐसे भी हैं, जिन्हें पहले वाई एवं जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।