DHANBAD: बढ़ते वायु, जल एवं अन्य तरह के प्रदूषण से कोयलांचल धनबाद को निजात दिलाने के लिए IIT और ISM की पूरी टीम लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर IIT और ISM धनबाद में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। प्लास्टिक मुक्त भारत की विचारधारा को जन-जन तक फैलाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित करने एवं प्लास्टिक के विकल्प का शोध करने की बात कही गई। साइकिल रैली में सैकड़ों की संख्या में IIT के विद्यार्थी एवं फैकल्टी शामिल हुए और उन्होंने पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने का काम किया।
प्लास्टिक मुक्त जागरूकता कार्यक्रम
पर्यावरण विज्ञान के HOD प्रोफेसर अंशुमाली ने बताया कि IIT ISM पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त हो चुका है। वर्ष 2022 में जुलाई महीने के पहली तिथि को सरकार ने पर्यावरण को उत्पन्न होने वाले खतरे को देखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाई थी। उसके बाद से ही IIT धनबाद पूरी तरह से इस मामले में सक्रिय है। 3 जून को विश्व साइकिल दिवस है।
इस मौके पर आज ही साइकिल रैली का आयोजन किया गया। प्लास्टिक मुक्त धनबाद की परिकल्पना के साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। छात्र लोगों को जागरूक करने में लगे हैं ।आईआईटी आने वाले वक्त में ऐसे शोधों पर काम करेगा जो प्लास्टिक का विकल्प बन सके।
बताते चलें कि सप्ताह में दो दिन IIT कैम्पस में साईकल की सवारी छात्र, फैकल्टी और यहां के निदेशक करते हैं। सभी तरह के वाहन जो डीजल पेट्रोल से संचालित होते हैं वह प्रतिबंधित रहता है।