RAMGARH : संयुक्त ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा सीसीएल अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय गेट के समक्ष मंगलवार को मजदूरों के वेतन रोकने व तीन दिवसीय कोल हड़ताल को लेकर धरना प्रदर्शन जोरदार तरीके से किया गया। इसके बाद सभा की अध्यक्षता श्रमिक नेता मिथिलेश सिंह व संचालन धनेश्वर तूरी ने किया। सभा को श्रमिक प्रतिनिधि बैजनाथ मिस्त्री, कन्हैया सिंह, सीपी संतन, सुशील कुमार सिन्हा, गौतम बनर्जी, पुरुषोत्तम पांडे, रंजीत पांडे, अरुण सिंह, जन्मजय सिंह, दीपक कुमार, प्रशांत बेल्थरिया, तिवारी महतो, गुड्डू यादव, कमरुद्दीन खान, मुस्तफा खान, जगदीश चंद्र बेदिया ने संबोधित किया।
कामगार नेताओं ने कहा कि प्रबंधन ने कामगारों के अक्टूबर माह में सितंबर माह के घटाया रूपों का भुगतान एनसीडब्ल्यू 11 के अनुसार होना था लेकिन प्रबंधन ने इसे लटका दिया। कोयला श्रमिकों के सम्मान के साथ समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसे लेकर प्रबंधन जल्द मांग पर कार्रवाई करें। इसके अलावे श्रमिक संगठनों के आहूत आगामी 12 से 14 अक्टूबर 23 के देशव्यापी कोल हड़ताल पर भी मजदूरों का ध्यान आकर्षित किया। नेताओं ने कहा कि कोल प्रबंधन और सरकार के गलत नीतियों के कारण मजदूरों के अधिकारों, सुविधाओं का लगातार हनन हो रहा हैं, जो सही नहीं हैं। धरना प्रदर्शन में अरगड्डा क्षेत्र के दर्जनों मजदूरों के एकजूटता को लेकर श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों ने धन्यवाद भी दिया। साथ ही प्रस्तावित कोयला उद्योग के तीन दिवसीय बंदी को सफल बनाने का आह्वान किया। अंत में अरगड्डा क्षेत्र अमला पदाधिकारी एमएफ हक, मनीष अंबष्टा को संयुक्त मोर्चा ने धरना स्थल पर मांग पत्र सौपा।
मौके पर प्रदर्शन में सत्येंद्र सिंह, अनवर खान, रविंद्र सिंह, सुधीर सिंह, मनोकामना सिंह, नागेश्वर महतो, देव कुमार बेदिया, सुखदेव महतो, मनोज पुलकित, अजय सिंह, परशुराम चौधरी, मनराज, कृष्णा सिंह, ललन यादव, मनोज पाल, शंभू कुमार, हरिचरण, अरूप घोष, भिखारी मुखिया, धर्मेंद्र सिंह, साबिर अंसारी, शिवशंकर, गोपाल भगत, देवनाथ मोहाली, राजेश, मनोज पुलकित, कृष्णा चौहान, घनश्याम पांडे, परमात्मा कुमार, शंभु नायक, वंशी, अवतार सिंह, दुर्गेश सिंह, संजय ओझा, विजेंद्र प्रसाद, जगदीश पासवान, अशोक नायक, दिवेश राणा, विनय राम, दिलीप, मुबारक, संजय शर्मा, दशरथ, मोइन अंसारी, मुबारक समेत कई कामगार उपस्थित थे।