RMGARH : रामगढ़ के सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को देखते हुए अरगड्डा प्रबंधन ने पीछे कदम हटाते हुए आज यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया, वार्ता सकारत्मक माहौल में बातचीत हुई । वार्ता में सारे यूनियन प्रतिनिधि ने एक एक अपनी बात रखी और जोरदार विरोध दर्ज किया। यूनियन नेताओं के इस विरोध के चलते प्रबंधन ने अपना कदम पीछे हटा लिया और आश्वस्त किया की प्रबंधन अब कोई बिजली पानी काटने के अभियान को अविलंब रोकेगी और कोई भी इविक्शन ऑर्डर नही निकलेगी और सभी यूनियन नेताओं को आश्वस्त किया की आने वाले समय कोई भी नीतिगत फैसलों को बिना यूनियन की सहमति से कोई भी फैसला प्रबंधन नही लेगी और जो भी संवाद की कमी है उस पर प्रबंधन ने खेद व्यक्त किया, साथ ही आग्रह किया कि यूनियन अपना धरना वापस ले ले। इस पर संतुष्ट हो यूनियन नेताओं ने अपना एक दिवसीय धरना प्रदर्शन वापस ले लिया। बैठक में मुख्य रूप से प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक सुधांशु पाण्डेय, अम्लाधिकारी हक साहब, सुरक्षा पदाधिकारी एस एन तिवारी, कार्मिक प्रबंधक मनीष अम्बाश्ता, निखिल श्रीवास्तवा और यूनियन की तरफ से मिथिलेश सिंह, कन्हैया सिंह, बैजनाथ मिस्ट्री, रंजीत पाण्डेय, पुरुषोत्तम पाण्डेय, अरुण सिंह, सी पी संतन, मनोकामना सिंह, शशि सिंह,गौतम बनर्जी, जन्मजई सिंह,गुड्डू यादव,अवदेश उपाध्याय , दीपक कुमार, कमरुद्दीन खान,जगदीशचंद्र बेदिया, इत्यादि उपस्थित थे।