बिहार के विश्वविद्यालयों पर नजर रखने के लिए राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालय को अपना ऐप तैयार करने का निर्देश दिया है ताकि उस ऐप के माध्यम से उसपर नजर रखी जा सके। राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर ने निर्देश देते हुए कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों को अपना एक एप बनाना होगा। इन सभी एप को राजभवन से जोड़ दिया जाएगा। सभी विश्वविद्यालयों को हर दिन की गतिविधियों की जानकारी अपलोड करनी होगी। इन गतिविधियों पर राजभवन नजर रखेगा।
दरअसल, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय सीनेट की सातवीं बैठक हुई थी इस बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि ऐप के माध्यम से विश्वविद्यालयों के नामांकन, कक्षा,परीक्षा और खेलकूद के अलावा मीटिंग और अधिकारियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी।