बिहार में यूपी ATS ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी में चल रहे कुंभ मेला में विस्फोट की धमकी देने वाले युवक को ATS ने पूर्णिया से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक बार-बार अपना लोकेशन बदल रहा है। नेपाल में कुछ दिन छिपने के बाद वह पूर्णिया आ गया था। वहीं, यूपी ATS ने लोकेशन ट्रैक करते हुए उसे धर दबोचा है। इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान बनकर प्रयागराज कुंभ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी देने के बाद आयुष कुमार जायसवाल नेपाल चला गया था। पोस्ट में हिंदुओं के लिए आपत्तिजनक शब्द का भी प्रयोग किया गया था। प्रयागराज पुलिस ने धमकी देनेवाले युवक के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर आइडी और इसे चलाने वाले के संबंध में पड़ताल की।
इसके बाद यूपी एटीएस और पूर्णिया पुलिस के सहयोग से नासिक पठान के नाम पर धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ यूपी लेकर चली गई है। नासिक पठान की आईडी बनाकर धमकी देने वाला युवक कुछ दिनों के लिए भागकर नेपाल चला गया था, वापस आते ही उसे यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।