[Team insider]: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ (Lucknow) में समाजवादियों पर जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) ने अपनी पहली और दूसरी लिस्ट में जो भी कैंडिडेट (Candidate) उतारे हैं वह एक सराहनीय विचार है। समाजवादियों की तरह गुंडे मवाली को टिकट नहीं दिया गया है। उम्मीदवारों की पहली और दूसरी सूची जारी होने के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी सामाजिक न्याय की प्रतिक है।
विभिन्न तबकों को प्रतिनिधित्व करने का मौका
समाज के विभिन्न तबकों को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची पर उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने जो सूची जारी की है उसमें मुज्फ्फरनगर दंगों में शामिल लोग को टिकट दिया है। यूपी सीएम ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की सूची में पेशेवर अपराधियों को टिकट देना उनके आचरण को दर्शाता है। समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन को लेकर आदित्यनाथ ने कहा कि सत्ता के शोषण का प्रतिक बनाना यही इनका सामाजिक न्याय है।