[Team Insider]: यूपी चुनाव (UP Elections) के दिन नजदीक आ रहे हैं। सारी पार्टियां कमर कस कर तैयार हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू हो रहा है। जिसका परिणाम 10 मार्च को आएगा। वहीं कांग्रेस (Congress) ने आज शुक्रवार को ‘भारती विधान’ शीर्षक नाम से युवा घोषणा पत्र जारी किया, इस घोषणा पत्र में यूपी के युवाओं के लिए 20 लाख नौकरी देने का वादा किया गया है।
महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत टिकट आरक्षित
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने युवा घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि इसके पीछे का विचार खाली शब्द नहीं है, यह उत्तर प्रदेश के युवाओं की समस्याओं से निपटने के लिए कांग्रेस पार्टी की रणनीति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं और महिलाओं के साथ चुनाव में जा रही है और वह उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत टिकट आरक्षित करेगी। यूपी में 20 लाख नौकरियों का सृजन होगा, जिसमें से 8 लाख महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।
युवाओं का भाजपा पर विश्वास नही रहा
बेरोजगारी के मुद्दे पर सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश की प्रभारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सरकार 25-30 लाख नौकरियों का वादा करके बड़ी घोषणाएं करती है, लेकिन उन्हें पूरा करने में विफल रहती है। उन्होंने कहा, यूपी के युवाओं का सरकार की नौकरी देने की गारंटी से भरोसा उठ गया है। हम उनकी चिंताओं को दूर करेंगे और समाधान पेश करके विश्वास बहाल करेंगे। हम लोगों के लिए काम करना चाहते हैं।
घोषणा पत्र के बारे में
- प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों के 1.5 लाख पद भरे जाएंगे
- बेसिक शिक्षा क्षेत्र में एक लाख प्रधानाद्यापक की कमी को पूरा किया जाएगा
- माध्यमिक स्कूल में 38 हजार रिक्त पद भरे जाएंगे
- स्टार्टअप के लिए पांच हजार करोड़ रूपया का ‘सीड स्टार्टअप फंड’ दिया जाएगा
- आंगनबाडी कार्यकर्ता के 19,300 पद और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 27,100 पदों को भरा जाएगा
- कांग्रेस सरकार बनने पर बीस लाख सरकारी नौकरी देने की गारंटी
- 30 वर्ष से कम उम्र के उद्धमियों को बिना गारटं के 5 लाख तक का कर्ज प्रदान करने के लए एक नई योजना शुरू की जाएगी।