उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगें हैं। एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनते दिख रही है। हालांकि दोपहर बाद स्थिति साफ़ नजर आएगी। वहीं 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में 5 सीट जीतने वाली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (AIMIM) को उम्मीद है कि वह यूपी में भी शानदार प्रदर्शन करेगी। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी ने यूपी में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारा था। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को उम्मीद है कि पहले और दूसरे चरण के मुस्लिम बहुल इलाकों में वे जीत का झंडा लहरा सकते हैं।
इन सीटों पर ओवैसी की नजर
असदुद्दीन ओवैसी की नजर मुबारकपुर विधानसभा सीट के शाह आलम, जौनपुर की शाहगंज विधानसभा सीट से एडवोकेट नायब अहमद को उतारा है। जहां इनके जितने का दावा किया जा रहा है। मुनर्गा बादशाहपुर से रमजान अली, चंदौली की मुगलसराय सीट से आबिदली और गाजीपुर की जहूराबाद विाानसभा शौकत अली का नाम काफी चर्चा में है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर सदर से इंतजार अंसारी, गैनसारी से शहाबुद्दीन, देवबंद से मौलाना उमरी मदनी पार्टी जीत का दावा कर रही है।
बिहार में ओवैसी का प्रदर्शन
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और पार्टी को 5 सीटें मिलीं। जिस वजह से तेजस्वी यादव की अगुवाई में आरजेडी बिहार में सरकार बनाने से दूर रह गई। एआईएमआईएम बिहार में 26 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें 5 सीटों पर जीत हासिल हुई। कुल मिलाकर 1.24% वोट हासिल हुए। जिसका परिणाम यह आया कि आरजेडी को कई सीटों पर काफी नुकसान उठाना पड़ा और पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।