उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आई टी सेल के एक कर्मी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्’या कर दी, इस घटना पर दुख जताते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया एक्स पर भावुक पोस्ट किया है। उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा ‘मेरी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आई टी सेल में कार्यरत मात्र 18 वर्षीय नवजवान कुंदन आर्य, जो कल 10 बजे रात तक बिहार यात्रा में मेरे साथ शामिल था, को मनेर के पास अपने गांव जाते वक्त रात के लगभग 11.30 बजे अपराधियों ने गोली मारी दी। अभी थोड़ी देर पहले ही पटना के पारस अस्पताल में उनकी दुखद मौत हो गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने की ताकत दें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विशेष आग्रह है कि घटना का स्वयं संज्ञान लें, जिससे अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी एवं अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।’
दरअसल उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आई टी सेल के एक कर्मी की अज्ञात बदमाशों ने हत्’या कर दी गई है। पटना के मनेर में रविवार की देर रात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान उन्हें गोली मार दी। बाइक सवार बदमाशों ने उससे लैपटॉप, मोबाइल और मोटरसाइकिल लूट लिया। मनेर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया गया। मृ’तक की पहचान 18 वर्षीय कुन्दन आर्य के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृ’तक कुन्दन आर्य उर्फ कुन्दन साव मनेर नगर पार्षद अभिषेक राज उर्फ बबलू का भतीजा था, जो रविवार की रात को अपने ऑफिस से अपने गांव महिनावां जा रहे थे। रास्ते में एन एच 30 पर श्रीनगर के पास बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से हथियार दिखाकर उसे रोका और गाड़ी मोबाइल छीनने लगे। कुन्दन ने अपराधियों का डटकर सामना किया, इस दौरान एक अपराधी ने पिस्तौल निकाल लिया और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए गोली मार दी। घायल कुन्दन मदद के लिए छटपटाने लगा तो स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल भेजा, जहां से पटना रेफर कर दिया गया। एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौ’त हो गयी।