राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने फैसला लिया है। उपेंद्र कुशवाहा को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। दरअसल आईबी के तरफ एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी गई थी जिसके बाद ही उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें कि आईबी की तरफ से जारी रिपोर्ट में उपेंद्र कुशवाहा की जान को खतरा बताया गया था। आईबी की रिपोर्ट संज्ञान में लेते हुए गृह मंत्रालय ने उपेंद्र कुशवाहा को Z कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है।
जातिगत जनगणना: सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, बिहार सरकार ने दायर की है याचिका
ऐसी होगी Z कैटेगरी की सुरक्षा
बता दें कि Z कैटेगरी में ITBP या CRPF के सुरक्षा अधिकारियों का घेरा होता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे। इनके साथ ही घर पर 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड रहेंगे। इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे।