जमुई पहुंचे राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश कुमार पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘मेरा संबंध व्यक्तिगत रूप से कभी भी नीतीश कुमार से खराब नहीं रहा। मैंने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत नीतीश कुमार के साथ ही की थी। परिवार में दो भाई होते हैं, तो किसी बात को लेकर विवाद हो जाता है। हर परिवार में होता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि भाई-भाई के बीच संबंध खराब हो जाएं। मैं एनडीए की मजबूती की बात कर रहा हूं। ये भी निश्चित है कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में सरकार बनेगी।’
इधर NDA सरकार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ‘बिहार में एंटी-इनकंबेंसी नहीं है। बिहार की NDA सरकार को 20 साल होने जा रहे हैं, लेकिन अपनी बिहार यात्रा के दौरान मैं पिछले 4 चरणों में जहां भी गया, वहां लोगों का भरोसा आज भी NDA सरकार पर कायम दिखा। बिहार की बात हो या फिर केंद्र की NDA सरकार लगातार अच्छा काम कर रही है। जनता को भरोसा है कि यही सरकार काम करने वाली है, यही वजह है कि एक बार फिर NDA सरकार को फिर जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा।’
उपेंद्र कुशवाहा ने आगे ये भी कहा कि ‘बिहार समेत पूरे देश में काम दिख भी रहा है। सड़कों का जाल बिछ गया है। घर-घर बिजली पहुंच गई, गरीब लोगों का घर बन गया। पीने के लिए पानी का इंतजाम, गरीबों के इलाज का इंतजाम, शौचालय का इंतजाम, NDA सरकार ने हर तरह का काम किया है।’