छपरा में गैर कानूनी रूप से चला रहे फर्जी नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौ’त के बाद बवाल हो गया। घटना के बाद परिजन हंगामा करने लगे। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन नर्सिंग होम के चिकित्सक एवं संचालक नर्सिंग होम में ताला मार कर फरार हो गया था। छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत श्रीनंदन पथ में चला रहे इस फर्जी नर्सिंग होम का ना तो कहीं बैनर पोस्टर है और ना ही चिकित्सक का नाम। लेकिन मरीज वहां पहुंचते हैं।
आशा की मदद से चांदी काट रहे संचालक
स्थानीय लोगों की मानें तो यहां आशा और दलालों की अच्छी बनती है। जिनकी बदौलत नर्सिंग होम संचालक और चिकित्सक चांदी काट रहे हैं। लेकिन उक्त नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद मामला प्रकाश में आया। अब आगे क्या कार्रवाई होगी यह जिला प्रशासन ही तय कर सकेगा। नर्सिंग में मृत प्रसव पीड़िता जिले के कोपा थाना अंतर्गत बनकटा गांव निवासी दीपक कुमार की 20 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी बताई गई है। परिजनों के अनुसार उसका समय 8 महीने से ऊपर हो गया था।