रांची के डोरण्डा स्थित निर्मला कॉलेज में आज हंगामा देखने को मिला। छात्राए वी वांट जस्टिस के नारे को बुलन्द करती नजर आई। कॉलेज प्रबंधन के द्वारा हिस्ट्री की एचओडी को हटाया गया है, लेकिन उन्हें क्यों हटाया गया इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। इस कारण छात्राएं आक्रोशित हो गई और प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाई। बता दें कि वर्ष 2005 से ही डॉ अंजना सिंह निर्मला कॉलेज में पढ़ा रही थी। वे सिलेबस को लेकर भी गंभीर थीं और एक्स्ट्रा समय देकर भी छात्राओं का सिलेबस पूरा करती थी। जिस वज़ह से छात्राएं उनका काफी सम्मान करती थी। लेकिन बगैर किसी पूर्व जानकारी के उन्हें हटा दिया गया।
छात्राओं का आरोप, मिल रही धमकी
छात्राओं का कहना है कि शिक्षिका के बदले जाने से उनकी पढ़ाई अधूरी रह गई है। वही प्रबंधन के इस निर्णय के कारण उनका भविष्य अधर में लटक गया है। ऐसे में डॉ अंजना को फिर से बहाल करने की मांग की। इसके साथ ही छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेजों प्रबंधन द्वारा उन्हे धमकी दी जा रही है कि अगर वे विरोध करेंगी तो उन्हें कॉलेज से हटा दिया जाएगा। साथ ही बताया कि निर्मला कॉलेज में इन्टर का भी Exam सेंटर है और इस हंगामे की वज़ह से परीक्षार्थियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।