JAMSHEDPUR: जमशेदपुर बिष्टुपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़ाए युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य दो युवकों को भी पकड़ा। दरअसल, बिष्टुपुर पुलिस शनिवार रात जी टाउन के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मौके पर बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे और पुलिस की चेकिंग देखकर दोनों भागने लगे। पुलिस ने भी दोनों का पीछा किया और बिष्टुपुर करबला के पास दोनों को पकड़ा। पूछताछ में पकड़ाए युवकों ने अपना नाम मो फैयाज आलम और साजिद शेख उर्फ बिल्ला बताया। तलाशी के दौरान फैयाज के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल और साजिद के पास से एक जिंदा गोली बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों महिलाओं से छिनतई करते है। अपने और गर्लफ्रेंड के शौक के लिए लूट कर रहे थे।
ज्वेलर्स को बेचते थे सामान
पूछताछ में दोनों ने बताया कि छिनतई किया हुआ सामान मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित विकास ज्वेलर्स के मालिक विकास माने और उसके स्टाफ राजन कुमार को बेचते थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि 5 अगस्त को जुगसलाई थाना के पास एक महिला की चेन छीनी थी जिसे विकास को 33 हजार रुपये में बेचा और 8 अगस्त को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से एक महिला से छिनतई की थी जिसे राजन को एक लाख रुपये में बेच दिया था। ग्रामीण एसपी ने बताया कि फैयाज के पास से जो बाइक बरामद की गई है वह दो लाख से ज्यादा की है। जिसे उसने हाल ही में छिनतई किए हुए रुपये से ही खरीदा है। वहीं 1.50 लाख रुपये का मोबाइल भी खरीदा है। दोनों आरोपी खुद का शौक पूरा करने के लिए ही छिनतई करते थे।
जेल में हुई थी दोनों की मुलाकात
ग्रामीण एसपी ने बताया कि फैयाज और साजिद पूर्व में जेल जा चुके है। साजिद पर जिले के थानों में 14 से ज्यादा मामले दर्ज है। दोनों बाल सुधार गृह में मिले थे तभी से दोनों की दोस्ती थी। जेल में ही दोनों ने साथ रहकर छिनतई करने की योजना बनाई थी। जेल से आने के बाद दोनों छिनतई की घटनाओं में जुट गए। महिलाएं सॉफ्ट टारगेट होती थी। फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।