उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का आज मतदान हो रहा है। इससे पहले लखनऊ से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी ने यूपी की राजनीति में हलचल पैदा कर दिया है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से मयंक जोशी ने मुलाकात की है। अखिलेश ने मयंक के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
लखनऊ कैंट सीट से भाजपा का टिकट चाहती थीं रीता बहुगुणा
भाजपा सांसद रीता बहुगुणा अपने बेटे मयंक के लिए पार्टी से लखनऊ कैंट की सीट चाहती थी। इसको लेकर उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम वरीय नेताओं से बात भी की थी। मगर, मयंक को पार्टी ने टिकट नहीं दिया। अब अखिलेश से मुलाकात पर कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि मयंक ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की है।
यह भी पढ़ें : लालू का जबरा फैन, सजा की खबर सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगे वसीम अहमद