[Insider Live]: उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। नौ जिलों की 55 सीटों पर प्रत्याशियों के भविष्य के लिए जनता वोट कर रही है। इसमें कई दिग्गज नेता हैं, जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। विधानसभावार पढ़ें किस पार्टी से कौन नेता मैदान में हैं…
सहारनपुर से भाजपा के उम्मीदवार जगपाल सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं सपा-रालोद गठबंधन ने अपना उम्मीदवार आशू मलिक को उतारा है। रामपुर मनिहारान से भाजपा ने देवेन्द्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है जिनके सामने कांग्रेस के ओमपाल सिंह हैं।
बिजनौर में कांटे की टक्कर है कांग्रेस ने बाला देवी सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा ने सूची मौसम को उतारा है। सपा-रालोद से नीरज चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा ने रुचि वीरा को चुनावी दंगल में उतारा है। नजीबाबाद से भाजपा के राजा भारतेन्द्र बसपा से शाहनवाज आलम को उतारा है।
मुरादाबाद शहरी से भाजपा ने राजेश कुमार, सपा-रालोद से युसूफ अंसारी बसपा ने आफाक अली व कांग्रेस ने मोहमद इसरार को उतारा है। मुरादाबाद ग्रामीण से कांग्रेस ने इकराम कुरैशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं कृष्ण कान्त भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं। बसपा ने अपना उम्मीदवार अकील चौधरी को उतारा है।
संभल से भाजपा ने राजेश सिंघल को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं बसपा ने शकील अहमद को अपना प्रत्यासी बनाया है। कांग्रेस ने निदा अहमद को चुनावी मैदान में विजय पताका फहराने को उतारा है। चंदौसी से भाजपा ने अपना उम्मीदवार गुलाब देवी को बनाया है।
रामपुर से आकाश सक्सेना भाजपा से चुनावी मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस ने उनके विपक्ष में काजिम अली को अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा-रालोद गठबंधन ने रामपुर से आजम खान को उतारा है जो फिलहाल जेल से चुनाव लड़ रहे हैं।
बरेली सीट पर भाजपा ने संजीव अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। सपा-रालोद ने अपना उम्मीदवार राजेश कुमार कांग्रेस ने कृष्ण कान्त शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। बरेली कैंट से भाजपा के संजीव अग्रवाल उम्मीदवार हैं। वहीं कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार इस्लाम अंसारी को टिकट दिया है।
अमरोहा से भाजपा ने राजीव कुमार को मैदान में उतारा है उनके सामने कांग्रेस ने सलीम खान को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बसपा ने नवैद अयाज को अपना उम्मीदवार बनाया है. हसनपुर से भाजपा के महेंद्र सिंह व कांग्रेस के आसिम साबिर उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
शाहजहांपुर से भाजपा ने सुरेश खन्ना कांग्रेस ने पूनम वहीं बसपा ने सर्वेश चन्द्र धांधू को अपना उमीदवार बनाया है. कटरा से भजापा के उमीदवार वीर विक्रम उम्मीदवार हैं. वहीं स्पा-रालोद गठबंध से राजेश यावे उम्मीदवार बनाए गए हैं. कांग्रेस ने मुन्ना सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.
बदायूं सीट पर सबकी नजर जमी हुई है. इस सीट से भाजपा ने महेश चन्द्र गुप्ता चुनावी मैदान में हैं वहीं कांग्रेस ने रजिनी सिंह को अपना उमीदवार बनाया है. सपा-रालोद ने रईस अहमद को उतारा है बसपा ने राजेश कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है.
यह भी पढ़ें :हिजाब पहनी महिला एक दिन बनेगी प्रधानमंत्री : ओवैसी