भारत में 16 मार्च से बच्चों को कोरोना टीका लगाए जाएंगे। जहां केंद्र सरकार ने 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगाने का फैसला लिया है। हालांकि अब तक 15 से 18 साल तक के बच्चों को टीका लगाया जा रहा था। अब एक बार फिर इससे कम उम्र वालों के लिए भी तैयारी हो गई है।
मार्च में शुरू होगा बच्चों का टीकाकरण
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से निर्देश आते ही जल्द बिहार में 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि आज, मंगलवार को देश भर में बच्चों के टीकाकरण अभियान को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव संक्षेप में जानकारी देंगे। बताया जा रहा है कि बिहार में 12 से 14 वर्ष के लगभग 90 लाख बच्चों को वैक्सीन दी जानी है. हालांकि बच्चों के टीकाकरण के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग अपने वेबसाइट पर एक लिंक जारी करेंगी। साथ ही स्कूलों में बच्चों के टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लानिंग अपलोड करने की बात चल रही है।