JAMTARA : जामताड़ा के फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वीमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए झारखण्ड एवं स्वास्थ्य विभाग, झारखण्ड सरकार के संयुक्त तत्वधान में एक कैंप महिलाओं के लिए लगाया गया। जिसका शुभारंभ माननीय अध्यक्ष, झारखण्ड विधानसभा क्षेत्र श्री रवीन्द्रनाथ महतो, माननीय स्वास्थ्य मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता एवं माननीय विधायक जामताड़ा डॉ. इरफान अंसारी ने किया। इस कैंप में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य से सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर उन्मूलन के लिए गंभीर है। वीमेन डॉक्टर्स विंग ने सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन का रोड मैप को बनाने में काफी साथ दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द अपने राज्य में सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन की शुरुआत करने की तैयारी में है। जिससे कि राज्य में इससे निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर उन्मूलन के लिए भी काम शुरू किया गया है।
सर्वाइकल कैंसर से तोड़ रही दम
देश में हर साल लगभग 67 हजार महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से दम तोड़ देती हैं। सर्वाइकल कैंसर भारत में फैले सभी प्रकार के कैंसर में दूसरे नंबर का कैंसर है। कैंसर का यह प्रकार सबसे अधिक प्रेवेंटेबल और सफलतापूर्वक ठीक किए जाने वाला कैंसर है। झारखंड में महिलाओं को होने वाली स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर बीमारी के उन्मूलन के लिए वीमेन डॉक्टर्स विंग ने झारखण्ड सरकार के साथ मिलकर एक विशेष प्लान झारखण्ड मॉडल तैयार किया है।
किसने क्या कहा
अध्यक्ष, झारखण्ड विधानसभा क्षेत्र श्री रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। झारखण्ड से सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर उन्मूलन के लिए काम किया जा रहा है।
विधायक जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि निश्चित तौर पर यह काफी अच्छी पहल है। फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में यह सुविधा शुरू होने से जिले की महिलाओं को न केवल जननांग सम्बन्धी समस्याओं की बेहतर जांच हो सकती है, बल्कि सर्वाइकल प्री कैंसर का उपचार भी हो सकता है।
डॉ भारती कश्यप, राष्ट्रीय सह-अध्यक्ष विमेन डॉक्टर्स विंग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के लक्षित समूह के 50% की सफलतापूर्वक जांच हो चुकी है। आशा है भविष्य में हम सम्पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति में सफल होंगे।
हाईलाइट्स
- माननीय अध्यक्ष झारखंड विधानसभा श्री रवीन्द्र नाथ महतो, माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, माननीय विधायक, जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी ने कार्यक्रम का किया विधिवत शुभारंभ
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में महिलाओं के यौन संबंधी बीमारियों की जांच एवं उपचार हेतु मशीन को किया गया लोकार्पित
- 2022 से ब्रेस्ट कैंसर उन्मूलन की ओर बढ़ते कदम की दी गई जानकारी; झारखंड देश का पहला राज्य जहां 13 बड़े सरकारी अस्पतालों में लगाई गई स्त्री के यौन रोग संबंधी पहचान एवं सर्वाइकल प्री कैंसर के इलाज की मशीनें