Team Insider: राज्य के गोपालगंज(Gopalganj) में 15 से 18 साल के किशोरों की कोरोना वैक्सीनेशन(Corona Vaccination)स्शुरु की गयी। इस अभियान की शुरुआत आज यानि 3 दिसंबर, सोमवार से की गयी है। इस अभियान के तहत 14 पीएचसी(PHC) और 30 हाइस्कूलों(Highschool) में किशोर-किशोरियों के टीकाकरण के लिए विशेष कैंप(Camp) लगाया गया। स्कूली छात्र और छात्राओं की ऑन स्पॉट स्लॉट बुकिंग कर को-वैक्सीन(COVAXIN) की पहली डोज लगायी गयी।
वैक्सीन लगवाने को लेकर छात्र उत्साहित
पुरे राज्य में कड़ाके की ठंड होने के बावजूद स्कूलों में वैक्सीन लगवाने को लेकर छात्रों में उत्साह दिखा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रों के आधार कार्ड एवं स्कूल की एडमिशन सूची के आधार पर वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया। बता दें की स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गोपालगंज में 2 लाख 37 हजार 499 किशोर-किशोरियों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
युवाओं को किया जागरूक
वहीं छात्र छात्राओं ने वैक्सीन लेने के बाद सरकार को धन्यवाद दिया। बच्चों ने युवाओं को जागरूक करते हुए बताया की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोनावायरस से बचना है तो वैक्सीन लेना जरूरी है।