बिहार में शराबबंदी का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। शराब को लेकर बिहार में सख्त कानून है। वहीं शराब माफिया भी अलग-अलग जुगत लगा कर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जहरीली शराब से लगातार मौत की भी खबर सामने आती रहती है। सीएम नीतीश भी शराबबंदी को सफल बनाने की अपील करते रहे है। शासन प्रशासन पूरा महकमा इसे सफल बनाने में लगा है।
मामला वैशाली जिले के कटहरा ओपी का
बिहार में अभी पूर्णतः प्रतिबन्ध नहीं लग सका है। अभी भी शराब बिहार में आसानी से मुहैया हो जा रहा है। वहीं जब शराबबंदी की जिम्मेवारी पुलिस के ऊपर हो और वही इसका माखौल उड़ाता नजर आए तो उसे क्या कहेंगे? ऐसा ही एक मामला वैशाली जिले के कटहरा ओपी से आया है। जहां थाने के परिसर में दो चौकीदार तरुण पासवान और इन्द्रजीत कुमार वीडियो में शराब पीते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से फ़ैल रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद इन दोनों चौकीदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद दोनों की पहचान पुलिसकर्मी के रूप में हुई है।
चखना के साथ शराब का आनंद
यह दोनों चौकीदार हैं जिसकी पहचान वैशाली जिले के कटहरा ओपी के रूप में हुई है। वीडियो में दोनों आपस में बातचीत कर रहे हैं और चखना के साथ शराब का आनंद ले रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कटहरा ओपी अध्यक्ष फेराज हुसैन ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा दोनों चौकीदार तरुण कुमार और इंद्रजीत कुमार की पहचान कर ली गई है और आगे की कारवाई जारी है। उन्होंने आगे बताया कि वीडियो में तरल पदार्थ जैसा कुछ दिख रहा है। वीडियो कब की है और लिक्विड जैसा दिखने वाला चीज क्या है इसकी भी जांच हो रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगा।
यह भी पढ़ें : – तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना कहा, शराबबंदी कानून फ्लॉप