भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने टीएमसी नेता बाबुल सुप्रीयो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पवन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए बाबुल सुप्रीयो पर जोरदार हमला बोला है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि सोशल मीडिया के जरिए आसनसोल की सियासत में एक्टिव हुए पवन सिंह क्या वहां से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
4 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त….1 अप्रैल से हो जाएंगे बेरोजगार
पवन ने ट्वीट कर लिखा, ‘कलाकार और सन्यासी…’
पावर स्टार ने एक्स पर लिखा, “कलाकार और सन्यासी की कोई जाति या धर्म नही होता, इनको इनकी समाज विशेषताओं के लिए सम्मान मिलता था है और मिलता रहेगा। 2019 में मैंने बाबुल सुप्रीयो जी के प्रचार के लिए आसनसोल आया था, खूब मान-सम्मान मिला। आख़िर 2024 में बाबुल जी की ऐसी क्या मजबूरी रही कि मुझे बदनाम करने के लिए फ़र्ज़ी चित्रों का सहारा लेना पड़ा। आपने संगीत को भी धोखा देने का कार्य किया है। पूर्ण रूप से टीएमसी के नेता बन गए हैं दुर्भाग्य !!” पवन सिंह के पोस्ट के बाद एक बार फिर उनके आसनसोल से चुनाव लड़ने के कयास तेज हो गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को बिहारी बाबू टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था जिसके बाद पवन सिंह द्वारा गाये गए कुछ गानों के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसे टीएमसी नेता बाबुल सुप्रीयो ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसके बाद पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। और उन्होंने बाबुल सुप्रीयो पर हमला बोला।