RANCHI: पटना से रांची के बीच चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का रविवार को सेकेंड ट्रायल हुआ। पहले ट्रायल की सफलता को देखते हुए इस बार दो बदलाव किए गए थे। एक बदलाव टाइमिंग का और दूसरा डेस्टिनेशन का। आज पटना जंक्शन से सुबह 7 बजे इस ट्रेन को रवाना किया गया। लेकिन, रविवार को यह ट्रेन रांची से आगे हटिया तक गई। सेकेंड ट्रायल में खास बात ये रही कि पटना खुलने के बाद महज 1 घंटे 11 मिनट में ही यह गया पहुंच गई थी। सुबह 8:11 के बाद खुली और कोडरमा, हजारीबाग और बरकाकाना व रांची होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 1:25 बजे हटिया स्टेशन पहुंची। इसके बाद शाम 3:55 बजे हटिया से खुली। फिर फिर शाम 4:06 बजे रांची पहुंची और वहां से शाम 4:15 बजे पटना के लिए रवाना हो गई।
पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
दूसरी तरफ रेलवे से जुड़े सूत्र बताते हैं कि सेकेंड ट्रायल में भी टेक्निकल सेक्शन समेत अलग-अलग कई डिपार्टमेंट की टीम गई है। हर टीम अपनी-अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। अगर सब कुछ परफेक्ट रहा और इस ट्रायल में कोई गड़बड़ी नहीं हुई तो फिर रेगुलर तौर पर ट्रेन को चलाने की हरी झंडी मिल जाएगी। वैसे अभी तक तारीख तो तय नहीं हुई है पर इसी महीने के आखिरी सप्ताह में वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होना है।