पटना से हावड़ा जाने वाले बिहार के यात्री अब वंदे भारत में सफर कर सकते हैं। दो सफल ट्रायल होने के बाद पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस चलने को तैयार है। इसके संचालन के लिए रेलवे बोर्ड के तरफ से अंतिम मंजूरी का बस इंतजार किया जा रहा है। इस ट्रेन का पहला ट्रायल 5 अगस्त और दूसरा ट्रायल 12 अगस्त को पूरा किया गया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस ट्रेन के हरी झंडी दिखाने की संभावना है। इसके लिए तारीख को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।
ठहराव वाले स्टेशन, समय सारणी और किराया हो रहा तय
इस 8 कोच की ट्रेन में 5 सामान्य चेयर कार और 2 एग्जिक्यूटिव चेयर कार सहित अन्य कोच हैं। जानकारी के अनुसार हावड़ा जनशताब्दी की समय सारणी के आसपास पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है। यह ट्रेन पटना से सुबह में खुलकर दोपहर में हावड़ा और दोपहर में हावड़ा से खुलकर रात में पटना जंक्शन पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व मध्य रेलवे की रिपोर्ट के आधार पर समय सारणी और ठहराव वाले स्टेशनों के नामों के चयन की आधिकारिक सूचना नहीं आई है। जानकारी के अनुसार वंदेभारत पटना से खुलने के बाद किउल या लखीसराय, जसीडीह, आसनसोल रुकते हुए हावड़ा पहुंचेगी। वही, ट्रेन का किराया किस स्टेशन के लिए कितना होगा इसकी जानकारी भी नहीं आई है।