आगामी 15 सितंबर से भागलपुर जंक्शन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकती है। ट्रेन हावड़ा तक जाएगी। इसको लेकर मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों ने शनिवार को भागलपुर जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने साफ-सफाई से लेकर यात्रियों की सुविधा को लेकर उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की।
बता दें कि ट्रेन के पहले परिचालन के दिन करीब 2 से ढाई हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। ये ट्रेन 6 नंबर प्लेफॉर्म से खुलेगी। हंसडीहा-दुमका होकर इस वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होगा। इसमें 8 चेयर कोच होंगे। करीब 6 घंटे में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भागलपुर से हावड़ा की दूरी तय करेगी।
डीआरएम ने सीनियर डीएमई एसके तिवारी से वंदे भारत में यात्रियों को यात्रा के दौरान मिलने वाली जानकारी की तैयारी करने के लिए कहा। डीआरएम ने कहा कि ट्रेन में कौन सा स्टेशन आने वाला है, ट्रेन की स्पीड क्या है, यात्रा का कितना समय बचा है? इसके लिए ट्रेन के सिस्टम और सॉफ्टवेयर में सभी तरह की जानकारी फीड की जाए। इस पर सीनियर डीएमई एसके तिवारी ने बताया कि मालदा में पहले इसी तरह की तैयारी अमृत भारत ट्रेन में की गई थी।