बिहार में जल्द और कई वंदे भारत टेनें चलेंगी। इसको लेकर रेलवे विभाग द्वारा लगातार तैयारी की जा रही है। गया-हावड़ा पटना-टाटा और वाराणसी-देवघर के बीच ये नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। 15 सितंबर को इन ट्रेनों का उद्घाटन किया जाएगा।
गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस आसनसोल धनबाद और कोडरमा होते हुए चलेगी। पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस मूरी बोकारो गोमो और गया के रास्ते से होकर गुजरेगी। वाराणसी और देवघर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन डीडीयू-गया-नवादा रूट से परिचालित की जाएगी।
रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक चेयर कार में 900-1050 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 1800 तक का किराया होने की संभावना है। वंदे भारत में यात्रियों को हाइजेनिक नाश्ता, खाना और रेल नीर की बोतल के साथ पढ़ने के लिए अखबार मिलेंगे। यात्रियों को सर्विस देने के लिए आईआरसीटीसी के क्रू मेंबर भी रहेंगे।
इसके अलावा आधिकारिक जानकारी रेलवे ने अभी तक साझा नहीं की है। लेकिन इसकी जल्द ही घोषणा हो सकती है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत से क्षेत्र के यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा। इसके किराए से लेकर स्पीज और कितने घंटे में ये ट्रेनें कहां पहुंचाएगी। इसकी जानकारी अभी तक रेलवे द्वारा साझा नहीं की गई है।