1857 की क्रांति के दौरान बाबू वीर कुंवर सिंह के अंग्रेजों पर जीत हासिल करने के उपलब्धि में इस साल आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित है। वहीं इस महोत्सव में बिहार के भोजपुर जिला में 23 अप्रैल को आयोजित समारोह आयोजित हो रहा है। जिसमें देश के गृह मंत्री आ रहे है। जिसके बाद वह सासाराम होते हुए गया के लिए प्रस्थान करेंगे। यह समारोह पहले जगदीशपुर स्थित कुंवर सिंह का ऐतिहासिक किला में आयोजित किया जाने वाला था। लेकिन जगह छोटी होने के कारण दूर आरा-मोहनियां मार्ग के किनारे दुलौर गांव में होगा।
57500 राष्ट्रीय ध्वज फहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम
वहीं इस आयोजन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बताया कि गृहमंत्री की उपस्थिति में वहां एक साथ 75 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जाएगा। गौरतलब है कि इसके पहले एक साथ 57500 राष्ट्रीय ध्वज फहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मगध और शाहाबाद की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को धर्म और जात के नजर से नहीं देखना चाहिए। सारा कार्यक्रम गैर राजनीतिक होगा और सभी लोग इसमें आमंत्रित हैं।