बेतिया में कुछ लोगों द्वारा सब्जी मंडी निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा है। जिसके बाद थोक सब्जी विक्रेताओं ने विरोधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लौरिया नगर पंचायत में कहीं भी सब्जी बेचने की जगह नहीं है। पिछले वर्ष हमारी लाखों रुपए की सब्जी बह गई। उसी समय से हम लोग सब्जी मार्केट की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक इसका निर्माण नहीं किया गया। स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि की ओर से जब सब्जी मार्केट लौरिया नगर पंचायत में बनाई जा रही है। तो कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से विरोध किया जा रहा है। वहीं विरोध प्रदर्शन करने के बाद सब्जी विक्रेताओं ने लौरिया बीडीओ, सीओ और लौरिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
नाइट सर्किल में मनिटोला और गौनाहा के बीच हुआ फाइनल मैच, मनीटोला टीम ने मारी बाजी