[Team insider] जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) जीतवाहन उरांव और ट्रैफिक विभाग द्वारा करम टोली चौक में शनिवार को संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। जिसमें अनाधिकृत रूप से सूचक बोर्ड/पट्ट (नेम प्लेट) का उपयोग कर रहे वाहनों और बिना मास्क वाहन चलाने वालों के विरूद्ध जांच की गई। साथ ही वाहन संबंधी अन्य कागजातों जैसे बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना बीमा, बिना लाईंसेंस इत्यादि को लेकर लगभग सैकड़ों वाहनों की जाँच की गई।
21 वाहनों से वसूला गया ₹177150 का जुर्माना
जांच अभियान में दर्जनों वाहनों को अनाधिकृत रूप से नेम प्लेट का उपयोग कर रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई एवं मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179 के तहत् दण्ड शुल्क वसूल किया गया। कुल 21 वाहनों से 177150.00 रूपये दण्ड शुल्क वसूल किया गया।
ऑटो चालकों को सख्त हिदायत
साथ ही सभी ऑटो चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि क्षमता से अधिक लोगों को ना बैठाये एवं सभी मास्क का प्रयोग करें हाथों को सैनिटाइज़ करें । सभी बस ऑनर्स से भी निवेदन है कि कोविड संक्रमण को देखते हुए परिवहन विभाग के द्वारा दिए गए गाईडलाइन का अनुपालन करें। अनुपालन नहीं करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
यात्रा से पूर्व वाहनों को सैनिटाइजकरें
बस चालकों/सहायक/यात्रियों से अनुरोध है कि वे मास्क अवश्य लगाएं। यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व वाहनों को सैनिटाइज करें। वाहनों में निर्धारित सीट के अनुरूप ही यात्रियों को लें। वाहन में चढ़ने-उतरने के समय सामाजिक दूरी का पालन करें। यात्रा के दौरान ध्रुमपान/पान/गुटखा/खैनी का सेवन न करें।
क्षमता से अधिक यात्रियों को वाहन में न बैठाएं
जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची द्वारा बताया गया कि उक्त कार्रवाई समय-समय पर नियमित रूप से की जायेगी। साथ ही सभी से आग्रह किया कि सभी मोटरवाहन चालक/मालिक सरकारी अधिसूचना का अनुपालन करें एवं सभी से निवेदन है की वाहन चलाते हुए हेलमेट के साथ साथ मास्क का प्रयोग करें।